Editors Choice

3/recent/post-list

कैन्डल स्टिक पैटर्न क्या है ?

 1. BULLISH HAMMER CANDLE STICK

ये केंडल सटीक सामान्यतः चार्ट के सपोर्ट लाइन पे बनते है जिसका विक अपने बॉडी से तीन गुना ज्यादा होता है 
कुछ इस प्रकार से 
                   CANDLE STICK PATTERN
इस कैन्डल का फॉर्मैशन सपोर्ट लाइन पे हुआ है तो आप आसानी से बाइ साइड ट्रेड ले सकते हो । 


2. BEARISH / INVERTED HAMMER CANDLE STICK

ये केंडल सटीक सामान्यतः चार्ट के ऊपर यानि रेजिसटेन्स  लाइन पे बनते है जिसका विक लगभग अपने बॉडी  के  तिनगुना ज्यादा रहता है 
CANDLE STICK PATTERN
इस CNDLESTICK का FORMATION अगर ऊपर यानि रेजिसटेन्स पे हुआ तो आप सेलिंग कर सकते हो |



3.Bullish harami pattern

इस केंडल के फॉर्मेशन में पहले केंडल के मुकाबले दूसरा केंडल छोटा होता है और उनके हाई और लो के बीच में ही क्लोज होता है

CANDLE STICK PATTERN


ऐसा पैटर्न अगर चार्ट के नीचे लाइन यानी सपोर्ट पे बने तो ट्रेंड बदल जाएगा यानी मार्केट उपर जाने का संकेत दे रही है तो आप buy कर सकते हो।

4. Bearish Harami pattern

इस केंडल का फार्मेशन भी कुछ सेम रहता है जैसे पहला कैंडल हाई और लो के बिच में ही closing देता है  कुछ इस तरह से 

शेयर मार्केट

लेकिन ध्यान रहे की इस  पैटर्न का फार्मेशन हमेशा टॉप यानि रेजिस्टेंस एरिया में हो तो आप सेल कर सकते हो  अन्यथा इस पैटर्न का कहीं भी बनना मान्य नहीं होगा   

Post a Comment

0 Comments