EPFO पेंशन का पैसा कैसे निकाले ?

घर बैठे EPFO पेंशन का पैसा कैसे निकाले वो भी मोबाइल से 

 EPFO पेंशन का पैसा निकालने के लिए सबसे पहले आपको निम्बानलिखित बातों का  ध्यान रखना है 

1. सेवा अवधि 10 वर्ष से कम हो यानि आपके PF में जुड़े अथवा जहाँ आप काम कर रहे है वहां  10 वर्ष से उपर नहीं होना चाहिए 

2. आपकी कार्यकाल 6 वर्ष से अधिक होना चाहिए 

3. आप काम छोड़ चुके हो और आपको काम छोड़े 2 महीने से अधिक हो गए हो 

4. आपको पहले PF का पैसा निकालना होगा यानि फॉर्म 19 भर के अप्लाई करना  होगा 

5. फिर आप फॉर्म 10 C के लिए आवेदन कर सकते है पूर्ण भुगतान के लिए 

EPFO पेंशन का पैसा कैसे निकाले
EPFO पेंशन का पैसा कैसे निकाले ?

सबसे पहले आपको EPFO के अधिकारिक website पे जाना https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ पर जाना है और अपने UAN और पासवर्ड के साथ लॉग इन कर लें फिर उसके बाद ONLINE CLAIM पर क्लिक करना है फिर अपना खाता नंबर भर के PROCEED TO CLAIM पे क्लिक कर देना है उसके बाद आपको 10 C का विकल्प मिलेगा जिसको सेलेक्ट कर लेना है और OTP सबमिट करने के बाद APPLY कर देना है तो इस तरह आपका पेंसन क्लेम सक्सेस हो जायेगा |


Comments

Popular posts from this blog

Refer And earn Apps से पैसे कैसे कमायें ?

मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

सैमसंग GURU KEYPAD मोबाईल में नंबर UNBLOCK कैसे करे ?