लिक्विडिटी स्वीप क्या है

 लिक्विडिटी स्वीप क्या है और इसे  कैसे समझें ?

लिक्विडिटी स्वीप एक ऐसा एरिया है जहाँ सेलर या बायर के अधिकांश stoploss एरिया है जिसे SMC यानि स्मार्ट मनी  या बिग प्लेयर द्वारा हिट किये जाते है जिसे हम लिक्विडिटी स्वीप कहते है |
इसे हम चार्ट पे कुछ इस तरह से समझते लिक्विडिटी स्वीप क्या है और कैसे  बनता है   
LIQUIDITY SWEEP

अपट्रेंड की दशा में  लिक्विडिटी  स्वीप को आसान भाषा में समझें 

तो ये एक प्रकार का छोटे ट्रेडर्स का stoploss एरिया है जिसे बीग प्लेयर यानि बड़े ट्रेडर्स उस  एरिया को स्वीप करते है और कम कीमत में खरीदारी करके अत्यधिक मुनाफा कमाते है 

डाउन ट्रेंड की दशा में लिक्विडिटी स्वीप 

इस ट्रेंड में भी मार्केट ठीक अपट्रेंड की तरह ही व्यवहार करते है जैसे मार्केट लोअर हाई - लोअर हाई बनाते हुए नीचे की तरफ आते और कुछ स्विंग के बाद मार्केट अपट्रेंड की दिशा में चलने लगते है जहां लिक्विडिटी प्वाइंट होता है उसको स्वीप करते है और मार्केट फिर से अपने डाउन ट्रेंड में निरंतर चलने लगते है
चार्ट की मदद से समझते है 
Liquidity sweep

लाइव चार्ट पे कुछ निम्न प्रकार से समझते है

LIQUIDITY SWEEP

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Refer And earn Apps से पैसे कैसे कमायें ?

मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

सैमसंग GURU KEYPAD मोबाईल में नंबर UNBLOCK कैसे करे ?